Udaipur killing: उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या पर यूपी में अलर्ट, हिंदू संगठन कर रहे प्रदर्शन, जानिये विपक्ष दलों ने क्या कहा

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंदूवादी संगठनों (Hindu Organisations) में गुस्सा चरम पर है। आगरा (Agra) में बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस हत्याकांड के खिलाफ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन (Protest) किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के विरोध के चलते संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पुलिस को अलर्ट (Uttar Pradesh Police On Alert) पर रखा है। उदयपुर हत्याकांड पर भी तमाम विपक्षी दलों (UP Opposition Parties) ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा में बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर हत्यारोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की गई। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने एलान किया कि कन्हैया लाल की नृशंस हत्या करने वालों के सिर काटने पर उसे अखिल भारत हिंदू महासभा दो लाख रुपये का इनाम देगी। संगठन के लोगों ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी उठाई। इसी प्रकार कई अन्य हिस्सों में भी हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की काफी सीमाएं राजस्थान से मिलती हैं। उदयपुर की घटना को लेकर हम सतर्कता बरत रहें है। पुलिस जमीन पर मुस्तैद है। हमने सोशल मीडिया पर नज़र बनाई हुई है। कोई भी व्यक्ति शरारती और भड़काऊ पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: देवेंद्र सिंह चौहान, यूपी DGP, लखनऊ pic.twitter.com/6G3C4ZFwtL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
इस संबंध में यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर की घटना को देखते हुए हम चौकसी बढ़ा रहे हैं। जमीन पर मौजूद यूपी पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे।
विपक्षी दलों ने दी यह प्रतिक्रियाएं
उत्तर प्रदेश के तमाम विपक्षी दलों ने भी उदयपुर हत्याकांड की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा, 'राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की आज की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद, जिसकी जितनी भी तीव्र निन्दा व भर्त्सना की जाए वह कम। सभी से संयम बरतने व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील।' उन्होंने आगे लिखा, 'राजस्थान की सरकार दोषियों को सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी ज़रूरी कदम तत्काल उठाए।'
सपा के सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने लिखा, 'उदयपुर में घटित हुई हिंसक घटना बहुत ही निंदनीय व मानवता के नाम पर कलंक है, धर्म व मज़हब के नाम पर उन्माद फैलाना बहुत ही घृणित कृत्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, न्याय का एक ऐसा नया आयाम हो कि बार बार घटित हो रही ऐसी घटनाओं पर पूर्ण-विराम लगाया जा सके।'
राष्ट्रीय लोकदल के प्रभारी जयंत चौधरी ने लिखा, 'उदयपुर में हत्या रचने वाले दोषियों को सख्त से सख्त क़ानूनी सजा मिलनी चाहिए। धर्म की आड़ में नफरत फैलाने वाले समाज को खोखला कर रहे हैं!' प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लिखा, 'किसी भी सभ्य समाज में धर्म के नाम पर बर्बर घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हत्यारों को न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। मेरी सभी से आग्रह है कि शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखें।' इसी प्रकार तमाम विपक्ष नेता भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS