UP: AMU में फिर मचा बवाल, हिन्दू छात्र से जबरन पकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप, जानें क्या है मामला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला मुस्लिम छात्र (Muslim student) द्वारा हिन्दू छात्र (Hindu student) को प्रताड़ित और मारपीट करने का है। आरोप है कि मुस्लिम छात्र ने हिन्दू छात्र से जबरन तमंचे के बल पर पकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। हिन्दू छात्र के हाथ में बंधा कलावा भी तोड़ दिया। पीड़ित छात्र की बहन को हिजाब पहनाने की धमकी दी और विरोध करने पर मारपीट की। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन छात्र का आरोप है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं में ही शिकायत दर्ज की है। दुसरे पक्ष ने भी छात्र के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दो धर्मों का होने के कारण स्तिथि तनावपूर्ण हो गई है।
क्या है पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के गांव कर्णवास के रहने वाला साकेत कुमार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र हैं। साहिल का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉल में उसके साथ रहबर नाम के मुस्लिम छात्र ने जबरन तमंचा दिखा कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए है और उसके हाथ में बंधा हुआ कलावा भी तोड़ दिया। इसके अलावा आरोपी छात्र ने साकेत की बहन को हिजाब पहनाने की धमकी भी दी। इन सब बातों का जब साकेत द्वारा विरोध किया गया, तो रहबर ने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया और मारपीट भी की। जिससे साकेत जख्मी हो गया। तुरंत ही साथी छात्रों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वस्थ होने के बाद साकेत ने रहबर के खिलाफ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर और पुलिस से शिकायत की। साकेत के आरोप हैं की प्रॉक्टर ने उसकी शिकायत बदल दी और पुलिस ने भी सामान्य धाराओं में शिकायत दर्ज की है। इसी शिकायत को लेकर छात्र हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों के साथ पीड़ित छात्र सिविल लाइंस थाने पहुंचा। पुलिस ने छात्र को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पहले भी विवादों में रहा है मुस्लिम छात्र
आरोप है कि हिंदू छात्र के साथ मारपीट करने वाला यह वही मुस्लिम छात्र है, जिसने लगभग एक वर्ष पहले एएमयू की एक हिंदू छात्रा को सोशल मीडिया पर हिजाब पहनाने की धमकी दी थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद किसी पुलिस ने छात्र के खिलाफ कार्यवाही भी की थी। हिंदू संगठन से जुड़े छात्र नेता अमित गोस्वामी ने बताया है कि एएमयू के एमटेक के छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एएमयू के रहबर नाम के छात्र ने तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए हैं। छात्र के हाथ में बंधे कलावे को भी आरोपी मुस्लिम द्वारा तोड़ दिया गया। हमारी मांग है कि मामले में आरोपी के खिलाफ तत्काल कारवाई हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS