बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में निभाई गई 357 साल पुरानी परंपरा, मथुरा-वृंदावन में आज खेली जाएगी फूलों से होली

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली का जश्न शुरू हो गया है। यहां फिजा में हर ओर अबीर गुलाल उड़ रहा है। बाबा के भक्तों पर होली का खुमार छाया है। हर ओर हर-हर महादेव के उद्घोष सुनाई पड़ रहे हैं। उधर, मथुरा-वृंदावन में भी होली उत्सव का खुमार अपने चरम पर है।
मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ रंगभरी एकादशी के दिन ही मां पार्वती का हिमालय से गौना करा कर अपनी नगरी काशी पहुंचे थे। महाशिवरात्रि पर जहां बाबा के विवाह की रस्में निभाई जाती हैं, वहीं रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ और माता गौरा के गवना की रस्में निभाने की परंपरा है। काशी में यह परंपरा 357 साल से भी ज्यादा समय से निभाई जा रही है।
इस मौके पर बाबा की पालकी को काशी की गलियों से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक ले जाया जाता है। हवा में चारों ओर गुलाल उड़ता है। इस बार बाबा के साथ होली खेलने के लिए गुलाब से तैयार 151 किलो गुलाल मंगवाया गया। पहले 51 किलो ही गुलाल मंगवाया जाता था। कोरोना महामारी के बावजूद यहां के लोगों में भी होली को लेकर गजब का उत्साह है। अब से होली तक यहां के लोग जमकर रंग और गुलाल से खेलेंगे।
#WATCH People celebrate Holi festival in Vrindavan's Banke Bihari Temple pic.twitter.com/PTBOX5zxg0
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2021
मथुरा-वृंदावन में आज फूलों की होली
मथुरा-वृंदावन में भी होली का खुमार अपने चरम पर है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और इसके बाद होली उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं। मथुरा में भी जगह-जगह होली उत्सव के आयोजन हो रहे हैं। नंदगांव की हरियारिनों ने कल बरसाना के हुुरियारों के संग लठ्ठमार होली खेली। आज 25 मार्च को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मथुरा के ही श्रीद्वारकाधीश मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी।
Mathura: Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya visited Banke Bihari Temple to celebrate the festival of Holi, yesterday pic.twitter.com/klheQdXtZm
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS