उत्तर प्रदेश में पुलिस अफसरों को हटाने की कवायद शुरू, तैयारियों में जुटा गृह विभाग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर पुलिस (Police) अधिकारियों के तबादले को लेकर हलचल शुरू हो गई है। खबर है कि गृह विभाग (Home Ministry) एक ही जगह पर तीन साल से काम कर रहे आईपीएस (IPS) अफसरों को हटाने की तैयारी में लगा है। जिसकी तैयारियों शुरू हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह विभाग ने ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है, जो तीन साल से एक ही जगह और पद पर काम कर रहे हैं। उनको हटाकर नई तैनाती की तैयारी चल रही है। इन अधिकारियों को हटाकर दूसरी जगहों पर भेजने की तैयारी हो रही है।
जानकारी के लिए बता
दें कि जो अधिकारी बीते 3 साल से एक ही पद पर तैनात हैं उन्हें हटाकर पीएसी में या अन्य जगहों पर तैनात करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर गृह विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है। इन सभी अधिकारियों को सूची तैयार की जा रही है। ऐसे अधिकारियों की संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है। जिन पर सरकार कार्रवाई करने वाली है।
मिली जनाकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में 4 रेंज के आईजी, जिसमें बरेली, मिर्जापुर, बस्ती और झांसी के आईजी शामिल हैं। एसपी या डीआईजी रैंक में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो 2021 में रिटायर हो। वाराणसी और आगरा रेंज के आईजी की तैनाती की जाएगी। गृह विभाग
पंचायत चुनाव से पहले कई अधिकारियों के तबादले करने की फिराक में है। गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS