होमगार्ड का बेटा किड़नी के इलाज के लिए बना लुटेरा, बाइक टकराने के बाद फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

होमगार्ड का बेटा किड़नी के इलाज के लिए बना लुटेरा, बाइक टकराने के बाद फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
X
यूपी के बस्ती जिले की पुलिस ने पति—पत्नी से हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। होमगार्ड के बेटे ने किड़नी के इलाज के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने के लिए उनके दो और दोस्त शामिल हो गए। पुलिस ने लुटेरों के पास से नकदी, अवैध हथियार और बाइक बरामद की है।

यूपी(UP) के बस्ती जिले की पुलिस ने पति—पत्नी से हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। होमगार्ड के बेटे ने किड़नी के इलाज के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने के लिए उनके दो और दोस्त शामिल हो गए। पुलिस ने लुटेरों के पास से नकदी, अवैध हथियार और बाइक बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, 18 जून को पुलिस ने जय प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक सवार होकर जा रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई थी। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया था। बाइक(Bike) से नंबर प्लेट गिर जाने की वजह से पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने राजेश सिंह को पूछताछ के लिए पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि होमगार्ड(Home Guard) की बाइक है। उसे होमगार्ड का बेटा सौरभ सिंह चलाता हैं। पुलिस ने इस मामले में सौरभ सिंह से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हरिनारायण सिंह, प्रिंस सिंह को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सौरभ सिंह ने बताया कि किडनी खराब है।

इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। उसके दो अन्य साथी भी दोस्त की मदद के लिए लूट में शामिल हो गए। एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। किड़नी की बीमारी में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं। जिसकी वजह से वह लुटेरा बन गया।

Tags

Next Story