गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार के कार्यों को सराहा, बोले- केंद्रीय योजनाएं लागू करने में यूपी नंबर वन, विपक्ष पर साधा कड़ा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार के कार्यों को सराहा, बोले- केंद्रीय योजनाएं लागू करने में यूपी नंबर वन, विपक्ष पर साधा कड़ा निशाना
X
गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया। इसके बाद मिर्जापुर में 'मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना' का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं के राज्य में आने का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने लखनऊ में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' का शिलान्यास किया। वहीं दोपहर बाद मिर्जापुर में 'मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना' का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। अमित शाह ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

मिर्जापुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण हुआ है। अब किसी को भी अपने बूढ़े माता-पिता को लाना है तो कांवड़ की जरूरत नहीं होगी। रोप-वे में बैठाकर त्रिकोण परिक्रमा पूरी करवा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दो लहरों में पूरे यूरोप से ज़्यादा आबादी रखने वाले उत्तर प्रदेश में योगी जी ने परिश्रम, मेहनत, सूझबूझ और अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय कराते हुए उत्तर प्रदेश को लगभग-लगभग कोरोना मुक्त करने का काम किया।

यहां सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के इस धाम के प्रति ना केवल आस्था का सम्मान हो बल्कि पर्यटन की अपार संभावनाएं भी विकसित हो सकें। यहां के हज़ारों नौजवानों को ​स्थानीय स्तर पर ही कार्य मिल सके, इस दृष्टि से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। आज 'मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना' के अंतर्गत यूपी सरकार प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय आस्था को मजबूती प्रदान करते हुए किसी न किसी पर्यटन केंद्र का पुनरुद्धार करा रही है। इसी शृंखला में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह का आगमन हुआ है। मैं उनका हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

लखनऊ में किया उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास

इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने पूरे देश में इन 44 योजनाओं में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।

अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। माफिया अवैध तरह से ज़मीनों पर कब्जा करते थे। 2017 में बीजेपी ने यूपी को विकसित बनाने का वादा किया था। आज योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था पिछले 4 सालों में 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। अब उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि विपक्ष को यूपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कोविड प्रबंधन के लिए भी योगी सरकार की पीठ थपथपाई।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह ने अपराध के संदर्भ में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निर्माण का विचार उत्तर प्रदेश सरकार को दिया और आज इस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बदहाल थी।माफिया राज इतना हावी था कि आज जिस भूमि पर हम इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की स्थापना कर रहे हैं, इस 142 एकड़ भूमि पर एक माफिया कब्ज़ा करने जा रहा था। हमने कार्रवाई कि और माफिया उस ज़मीन से भाग गया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और आगे भी इसी तरह अग्रसर रहेगा।

Tags

Next Story