लड़की ने बिजनेसमैन को नंगा करके बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर लाखों लूटे

उत्तर प्रदेश से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने एक बिजनेसमैन युवक से प्यार करने का नाटक किया। फिर युवक को होटल में मिलने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर युवक के कपड़े उतरवा दिए। आरोपी ने बिजनेसमैन की नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर लाखों की लूट की।
यह मामला आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है, जहां एक बिजनेसमैन हनीट्रैप का शिकार हो गया। लड़की ने मीठी-मीठी बातें कर युवक को मिलने के लिए होटल के एक कमरे में बुलाया। यहां लड़की अपने 3 हथियारबंद साथियों के साथ मौके पर थी। युवक जैसे ही बताई लोकेशन पर पहुंचा लड़की और उसके साथी ने पहले तो बंदूक की नोंक पर उसे नंगा कर दिया और नकदी समेत जेवर लेकर फरार हो गए।
डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़ित का उर्म 45 साल है। वह कपड़े के थोक व्यापारी हैं। उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए बोलते हुए घटना की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि आज से करीब डेढ़ साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान उनकी युवती से मुलाकात हुई थी। युवती ने बिजनेसमैन का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर भी बातचीत करने लगी। धीरे-धीरे दोनों की एक दूसरे से मुलाकात भी होने लगी।
व्यापारी ने बताया कि गुरुवार की रात लड़की का फोन आया और होटल में मिलने के लिए कही। इसके बाद लड़की के बताए स्थान पर पहुंच गया। जब कमरे में गया तो लड़की अकेली ही कुर्सी पर बैठी थी। इसके बाद मैं भी उसके पास जाकर बैठ गया। तभी अचानक 3 से 4 युवक कमरे में दाखिल हो गए और मेरे उपर पिस्टल तान दी।
पीड़ित ने बताया कि लड़की और उसके साथियों ने मिलकर मेरे कपड़े उतरवाए और दो वीडियो बनाए। दूसरे वीडियो में उससे कहलवाया कि वो अपने जेवरात गिरवी रखकर जा रहा है। इसके बाद आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और नकदी समेत सारा जेवर लेकर फरार हो गए।
इस वारदात के बाद पीड़ित बहुत डर गया। बिजनेसमैन ने घटना की जानकारी साथी व्यापारियों को दी। साथियों ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सलाह दी। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS