मुजफ्फरनगर पुलिस ने जलती चिता से निकाला युवती का शव, बताई ये वजह

मुजफ्फरनगर में कथित ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव का दाहसंस्कार कर दिया। इससे पहले कि शव पूरी तरह राख में तब्दील होता, पुलिस वहां पहुंच गई। शव का 90 प्रतिशत हिस्सा जलने के बावजूद उसे चिता से निकालने में पुलिस कामयाब रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना भोप थाना के अंतर्गत आने वाले गांव की है। यहां के चौकीदार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है और उसका शव दाहसंस्कार के लिए शुकतीर्थ में शमशान घाट पर लेकर गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि चिता से आग की बड़ी लपटें निकल रही हैं। पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। शव का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है। पुलिस ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि यह हत्या है या नहीं, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच अधिकारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि चौकीदार पवन की ओर से मृतका के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवती की मौत का वास्तविक कारण सामने आ जाएगा। वहीं मृतका के पड़ोसी और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS