UP Honor Killing : गोरखपुर में युवती की घर पर गला दबाकर हत्या, पूछताछ में भाई किया चौंकाने वाला खुलासा

UP Honor Killing : गोरखपुर में युवती की घर पर गला दबाकर हत्या, पूछताछ में भाई किया चौंकाने वाला खुलासा
X
पुलिस को अभी तक की जांच से पता चला है कि दिव्या का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर उसकी अपने भाइयों से अक्सर कहासुनी होती थी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार की शाम एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। साथ ही, मृतका के भाइयों और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खोराबार इलाके में दिव्या दूबे अपने दो भाइयों आकाश दूबे और विकास दूबे के साथ रह रही थी। दिव्या के माता-पिता का देहांत हो चुका है। उसके दोनों भाइयों की भी अभी शादी नहीं हुई है। रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दिव्या की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है।

पुलिस पूछताछ में मृतका के एक भाई ने खुलासा किया कि उनकी बहन का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने शक जताया कि बहन का प्रेमी इस हत्याकांड को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की और इसके बाद मृतका के भाई और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया।

जांच अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के छोटे भाई के बयान विरोधाभासी है। उसे और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद वारदात की असली वजह स्पष्ट हो जाएगी।

Tags

Next Story