Honor killing: मुरादाबाद में पिता और भाई ने दिनदहाड़े छात्रा को कुल्हाड़ी से काट डाला, प्रेमी ने भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में हॉनर किलिंग (Honor killing) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अपने प्रेमी (Boy Friend) के घर जाकर शादी कराने की गुहार लगा रही लड़की को उसके पिता और भाई ने दिनदहाड़े उसे कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder) कर दी। उसे तड़पता देखकर ग्रामीण भी सकते में आ गए। इस बीच प्रेमी (Lover) ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भी तेजधार हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक किसान की 17 साल की बेटी का गांव में ही अपनी बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की सुबह लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी कराने की बात कही। इस पर परिजनों ने दरवाजा बंद कर दिया तो लड़की वहीं बैठकर रोने लगी और जिद्द करने लगी कि वो वापस नहीं जाएगी।
इस दौरान युवक का पिता गांव के ही प्रधान के पास पहुंचा। उसने लड़की के पिता से फोन पर बात की और पूरी घटना की जानकारी दी। आरोप है कि इस पर लड़की के पिता ने आने से इनकार कर दिया और खुद समझाकर घर भेज दो। ग्रामीणों ने भी छात्रा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी। इस दौरान लड़की के अन्य परिजन पहुंच गए और उसे भी समझाने का प्रयास किया।
इस दौरान लड़की का पिता और भाई अपने साथ कुल्हाड़ी और चाकू लेकर पहुंचे और इससे पहले कि कोई समझ पाता, उन्होंने लड़की पर वार कर दिया। बुरी तरह से लहुलूहान होकर वो तड़पने लगी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति सहर गया। उन पर सवार खून देखकर कोई भी ग्रामीण उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हालांकि प्रेमी मौका पाते ही भाग निकला। इसके बाद आरोपी भी फरार हो गए।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ऑनर किलिंग की खबर सुनते ही पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक साथ पढ़ते थे दोनों
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लड़के लड़की दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स थे। युवक दसवीं कक्षा में फेल हो गया था, जबकि लड़की दसवीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई कर रही थी। लड़की बार बार पर यही कह रहा था कि उसके प्रेमी ने शादी करने का वादा किया है। हालांकि एक ही गांव से दोनों के रहने से युवक के परिजन भी आपत्ति कर रहे थे कि कहीं विवाद न हो जाए। पुलिस का कहना है कि मृतका के प्रेमी से भी पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद जो सच्चाई मिलेगी, उसमें भी आगे की कार्रवाई जोड़ी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS