पीलीभीत डबल मर्डर निकला ऑनर किलिंग, मां ने बेटों के साथ मिलकर दबाया था बेटियों का गला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन दिन पहले हुए डबल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे बेटे समेत एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव जसोली के नजदीक स्थित ईट भट्ठे पर कमला देवी अपनी दो बेटियों के साथ मजदूरी करती थी। सोमवार की शाम को साढ़े सात बजे उनकी पुत्री पूजा (20) तथा अंशिका (17) शौच करने की बात कहकर घर से बाहर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। अंशिका का शव सड़क किनारे, जबकि पूजा का शव पेड़ पर लटका मिला था। अंशिका के शव के पास एक मोबाइल भी मिला था। कमला ने पुलिस को बताया था कि यह मोबाइल ईंट भट्ठा के मुनीम का है। पुलिस ने यही से जांच शुरू की, जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए।
एसपी जयप्रकाश ने बताया कि दोनों बच्चियों अंशिका और पूजा की हत्या उनकी मां कमला देवी ने अपने बेटों के साथ मिलकर की थी। कमला देवी अपनी बेटियों के मोबाइल पर बात करने से नाराज थी। उसने अपने बेटे रामप्रताप और विजय प्रताप के साथ मिलकर पहले तो छोटी बेटी का गला घोंटा और उसके बाद बड़ी बेटी पूजा का भी गला दबा दिया। जांच में पता चला कि पूजा को पेड़ पर लटकाने वालों में उनका जीजा अनिल भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी कमला देवी, रामप्रताप को हत्या और ईंट भट्ठा मालिक अली हसन को धारा 201 के तहत (अपराध को छिपाने में मदद करना) गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय प्रताप और उसका जीजा अनिल फरार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS