रायबरेली में बेटी ने आधार कार्ड मांगा तो गुस्साए पिता ने गला रेतकर कर दी हत्या, पूरे गांव में दहशत

रायबरेली में बेटी ने आधार कार्ड मांगा तो गुस्साए पिता ने गला रेतकर कर दी हत्या, पूरे गांव में दहशत
X
रायबरेली के खुसरूपुर गांव निवासी विजय कुमार अपनी पत्नी सियापति के साथ आज सुबह खेत में काम करने गया। बेटी जब खाना लेकर पहुंची तो उसने पिता से आधार कार्ड मांग लिया। इस पर गुस्साए पिता ने अपनी पत्नी के सामने ही बेटी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में एक बेटी ने अपने पिता से आधार कार्ड मांगा तो उसने गला रेतकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। बेटी का लहुलूहान शव देखकर मां बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पिता (Aaccused Father) को भी अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने वारदात की जो वजह बताई है, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायबरेली के खुसरूपुर गांव निवासी विजय कुमार अपनी पत्नी सियापति के साथ आज सुबह खेत में काम करने गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे विजय की 16 वर्षीय बेटी ज्योति खाना लेकर खेत में पहुंची। उसने पिता से आधार कार्ड मांगा। इस बात पर पहले उसने मना किया और जब बेटी ने दोबारा पूछा तो वो आग बबूला हो गया। उसने तेजधार हथियार लेकर बेटी के गले पर वार कर दिए।

आरोपी ने अपनी पत्नी के सामने अपनी ही बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिसे देखकर सियापति होशहवास खो बैठी। घटना की सूचना आग की तरह फैली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात के पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है।

बेटी के भागने का था अंदेशा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि उसकी बेटी ज्योति का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने कई बार बेटी को टोका था कि यह सही नहीं है। वो छिपकर युवक से मिलती थी। बेटी ने जब आधार कार्ड मांगा तो उसे लगा कि वो भागकर शादी करने वाली है। उसने आधार कार्ड देने से मना किया, लेकिन वो जिद्द पर अड़ी रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story