Honour Killing: बांदा में 17 वर्षीय बेटी को मारकर शव दफनाया, आरोपी पिता और भाई अरेस्ट, ऐसे हुआ खुलासा?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ऑनर किलिंग (Honour Killing) के मामले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुरादाबाद (Moradabad) और बरेली (Bareilly) के बाद अब बांदा (Banda) से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 वर्षीय युवती की हत्या का आरोप उसके पिता और भाई पर है। आरोपियों ने युवती को मारने के बाद सबूत खत्म करने के लिए शव को भी दफना दिया। पुलिस ने शव (Dead Body) को बरामद करने के बाद आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा के नरैनी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय युवती का स्वजातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी वो लगातार शक करते रहे कि बेटी घर से भाग जाएगी। इस पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवती का शव पशु बाड़े में दबा दिया गया। पुलिस को इस वारदात का पता ग्रामीणों से मिला। पुलिस ने जब पशु बाड़े में जाकर खुदाई की तो शव बरामद हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहे में पशुबाड़े में बुधवार को दफनाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतका की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। शव पर चोट के निशान भी मिले हैं। आरोपी का नाम पिता देशराज और भाई धनंजय हैं, जिन्हें शुक्रवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। आरोपियों के खिलाफ हत्या करना (302) और उसके शव को चुपचाप दफनाने (201) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS