बदायूं में पुलिस थाने के गेट पर बहन को चाकू से गोद डाला, जानिये किस बात पर नाराज थे कलयुगी भाई

बदायूं में पुलिस थाने के गेट पर बहन को चाकू से गोद डाला, जानिये किस बात पर नाराज थे कलयुगी भाई
X
यह वारदात बदायूं के कोतवाली दातागंज की है। पुलिस ने मामले में मृतका के दो भाइयों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं में कलयुगी भाइयों ने अपनी ही बहन को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस थाने के गेट के बाहर अंजाम दी गई इस वारदात से संबंधित अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी भाइयों को अरेस्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात बदायूं के कोतवाली दातागंज की है। मृतका का नाम अर्चना बताया गया है। अर्चना गांव के ही रहने वाले देवेंद्र नामक लड़के से प्यार करती थी। घरवालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने अर्चना को देवेंद्र से दूर रहने के लिए कहा। घरवालों के विरोध के बावजूद अर्चना और देवेंद्र न केवल मिलते रहे, बल्कि गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी भी कर ली।

पुलिस के मुताबिक जब यह बात अर्चना के घरवालों को पता लगी तो वह मारपीट करने लगे। अर्चना को डर था कि उसके घरवाले उसके साथ ही देवेंद्र को भी जान से मार सकते हैं। इसकी शिकायत दर्ज कराने ही वह पुलिस थाने जा रही थी, लेकिन इससे पहले कि वह पुलिस तक पहुंच पाती, उसके भाइयों ने उसे थाने के बाहर ही पकड़ लिया। इस बीच अर्चना के भाइयों ने चाकुओं से उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

थाने के बाहर हुई इस हत्या से पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने टीमों का गठन किया और कुछ ही देर बाद आरोपी भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया। एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story