Hot Air Balloon Festival : तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल से जगमगाया PM Modi का संसदीय क्षेत्र, पर्यटकों की लगी भारी भीड़

Hot Air Balloon Festival : तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल से जगमगाया PM Modi का संसदीय क्षेत्र, पर्यटकों की लगी भारी भीड़
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) द्वारा तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल ( Hot Air Balloon Festival) का आयोजन किया गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) द्वारा तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल ( Hot Air Balloon Festival) का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत बुधवार को वाराणसी में देव दीपावली 2021 के अवसर पर हुई। यह डोमरी राज घाट के पास गंगा नदी के तट पर 17 नवंबर को शुरू हुआ और 19 नवंबर तक चलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने खुद इसकी जानकारी दी। विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा आसमान में उभर रहे बुलबुले जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं कि देव दीपावली 2021 आ गई है। वाराणसी बैलून फेस्टिवल में ऊंची उड़ान का अनुभव करें। वही काशी के लोगों ने एक नए रोमांच का अनुभव करने और जमीन से 1000 फीट ऊपर से वाराणसी के पूरे शहर को देखने के लिए गुरुवार की सुबह जल्दी साइट पर जाना शुरू कर दिया।

हॉट एयर बैलून शो में पहुंचे एक पर्यटक ने कहा कि ये एक अच्छा आयोजन किया गया है। इस तरह के आयोजन वाराणसी में होते रहने चाहिए। उन्होंने आगे कहा यह आ कर वास्तव में अच्छा लगा क्योंकि मुझे पूरे वाराणसी को आकाश से देखने का अवसर मिला। गंगा नदी और नदी के किनारों को इतनी ऊंचाइयों से देखना एक अलग एहसास है। वाराणसी बहुत सुंदर है। यह ऊंचाई से बहुत अलग दिखती है।


वाराणसी में पहली बार हो रहे आयोजन स्थल पर स्थानीय लोगों के अलावा देश भर से लोग पहुंच रहे हैं। वही घूमने आये मंशा पांडे ने कहा, वाराणसी में ऐसा पहली बार हो रहा है। हम इस रोमांच का अनुभव करने के लिए दूर से आए हैं। संतोष दास ने कहा, सुबह के 6 बजे हैं और जैसा कि आप देख सकते हैं कि लोग कतार में चारों ओर खड़े हैं।


लोग उत्साहित हैं क्योंकि वे आसमान में उड़ते इन गुब्बारों की तस्वीरें ले रहे हैं। इसकी वजह ये भी है कि कुछ ऐसे नजारे होते है जो पहले नहीं देखे होते है। यहां मौजूद एक अन्य आगंतुक रेनिका ने कहा, मैं चाहता हूं कि गुब्बारे की संख्या और बढ़े क्योंकि अधिक से अधिक लोग इसका आनंद ले सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, ग्यारह पायलट गुब्बारे (Balloons) उड़ाने के लिए पोलैंड से वाराणसी आए हैं। रामनगर थाने (Ramnagar Police Station) की पुलिस (Uttar Pradesh Police) और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। दमकल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Tags

Next Story