हरदोई में पति ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर में फंदे पर लटका मिला पत्नी का शव, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में बच्चों को साथ रखने पर विवाद (Dispute) इतना बढ़ा कि पति ने जहां ट्रेन से कटकर जान (Suicide) दे दी तो वहीं घर के भीतर फंदे पर पत्नी का शव लटका (Wife's Body Found Hanging) मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों ने सुसाइड किया या फिर हत्या (Murder) के बाद सुसाइड का मामला है। उधर, मां-पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कोर्रिया निवासी मोहित रोडवेज में बस चालक था। दो साल पहले मोहित की पत्नी का निधन हो गया था। उसके दो बच्चे हैं। बच्चों की देखभाल के लिए मोहित ने लोनार कोतवाली क्षेत्र के महारेवार निवासी अंजलि से दूसरी शादी की। पड़ोसियों का कहना है कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले काफी समय से बच्चों को रखने पर विवाद चल रहा था। अंजलि चाहती थी कि उसके साथ सौतेले बच्चे साथ न रहे।
मोहित अपने बच्चों को छोड़ना नहीं चाहता था। उसने इस संबंध में कई बार समझाया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। शनिवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद मोहित घर से बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब बच्चे उठे तो देखा कि उनकी मां अंजलि का शव फंदे पर लटका है।
बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान अंजलि के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए और आरोप लगाने लगे कि मोहित ने उनकी बेटी की हत्या करके शव फंदे पर लटकाया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मोहित का शव ककवाही बाजार के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या करके सुसाइड किया है या फिर दोनों ने आत्महत्या की है। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS