पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका पति, श्मशान घाट में जलती चिता में कूदा, फिर जो हुआ

पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका पति, श्मशान घाट में जलती चिता में कूदा, फिर जो हुआ
X
उत्तर प्रदेश के महोबा में पति ने पत्नी की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने पति को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है। गुरुवार रात बेडरूम में उमा का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला था। जिसको लेकर उमा के मायकेवाले घटना को संदिग्ध मान रहे है।

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक पति अपनी पत्नी की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका। पत्नी की मौत के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। बताया गया है कि पत्नी की अंतिम संस्कार के दौरान पति ने जलती चिता में कूदकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर ​पहुंची पुलिस ने पति को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर जान देने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना अजनर के अकौना गांव निवासी रामरतन की बेटी उमा (23) की शादी 2016 में जैतपुर निवासी बृजेश कुशवाहा से की थी। गुरुवार रात बेडरूम में उमा का शव मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। कुलपहाड़ के नायाब तहसीलदार पंकज गौतम ने परिजनों के बयान दर्ज किए। साथ हीशव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर, मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। बेडरूम में गले में दुपट्टे का फंदा लगे हुए उमा का शव फर्श पर पड़ा था। जिसको लेकर उमा के मायकेवाले घटना को संदिग्ध मान रहे है।

मृतका की मां तेज कुंवर का कहना है कि सुसराल पक्ष के लोग आए दिन उसे रुपयों की मांग करते थे, न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। एक सप्ताह पहले रुपये ने देने पर उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद बृजेश को बुलाकर उसे 70 हजार दिए थे। उधर, श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उसी दौरान बृजेश पत्नी की जलती चिता में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आग की चपेट में आने से बृजेश मामूली रूप से झुलुस गया था। इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।

Tags

Next Story