अलीगढ़ में पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति का शव पेड़ से लटका मिला, मामला संदिग्ध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करीब चार दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव को लटका देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दादों क्षेत्र के ककरूआ नगला गांव में रहने वाले वाला 36 वर्षीय राकेश यादव अलीगढ़ में ऑटो चलाता था। सात अगस्त को वह अपनी पत्नी मंजू को लेकर अलीगढ़ के एक होटल में गया था। यहां उसने बताया था कि उन्हें कोर्ट में काम है, इस वजह से अलीगढ़ आए हैं।
होटल स्टाफ ने अगले दिन जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के भीतर मंजू का शव बरामद हुआ, जबकि राकेश फरार मिला। पुलिस तब से उसकी तलाश में जुटी थी।
बताया जा रहा है कि उसकी आखिरी फोन लोकेशन एटा के पास मिली थी। पुलिस इससे पहले कि उसे गिरफ्तार करती, सूचना मिली कि उसने गांव आकर आत्महत्या कर ली। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS