UP Crime : लखीमपुर में शराबी पति ने जहरीली ड्रिंक पिलाकर ली पत्नी और दो बच्चों की जान, वारदात की वजह बेहद मामूली

UP Crime : लखीमपुर में शराबी पति ने जहरीली ड्रिंक पिलाकर ली पत्नी और दो बच्चों की जान, वारदात की वजह बेहद मामूली
X
बहराइच निवासी बुधई लखीमपुर के बीरसिंहपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था। वो दो महीने पहले पंजाब काम करने गया था। इस कारण उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को यहां पर छोड़ दिया था। वापस लौटने पर छोटी सी बात पर हुए विवाद के बाद उसने तीनों को जहरीला पदार्थ पिला दिया।

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर के एक गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर पिला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला और बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी पति की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच जिले के रहने वाला बुधई मंगलवार शाम को लखीमपुर के ईसानगर थाना क्षेत्र के बीरसिंहपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था। वो दो महीने पहले पंजाब काम करने गया था। इस कारण उसने अपनी पत्नी 30 वर्षीय नन्ही और दोनों बेटों (उम्र तीन साल और एक साल) को यहां पर छोड़ दिया था।

मंगलवार शाम वो वापस आया और नन्ही को तुरंत तैयार होकर ससुराल चलने के लिए कहा। नन्ही के माता-पिता उस वक्त घर नहीं थे। नन्ही ने माता-पिता के लौटने तक इंतजार करने को कहा तो बुधई भड़क गया। दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नन्ही ने बोल दिया कि जब तक मां-बापू नहीं आएंगे, तब तक वह घर को अकेला छोड़कर नहीं जा सकती।

शराब पीकर आया और कर दी वारदात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद बुधई वहां से चला गया और कुछ समय बाद शराब के नशे में धुत होकर लौटा। इसके बाद अपनी पत्नी और दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ पिला दिया। पत्नी और बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद उसने भी जहरीला ड्रिंक पी लिया। पुलिस का कहना है कि जहरीला पदार्थ पिलाए जाने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नन्ही ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी बुधई की हालत अभी गंभीर बनी है। पुलिस ने महिला और दोनों बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story