बांदा में एक पति ने अपनी पत्नी पर फरसे से किया वार, हाथों में महिला का कटा सिर लेकर पहुंचा थाना

बांदा में एक पति ने अपनी पत्नी पर फरसे से किया वार, हाथों में महिला का कटा सिर लेकर पहुंचा थाना
X
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पति ने अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद, आरोपी पति अपनी पत्नी के कटे हुए सिर को थाने ले गया। यह देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बांदा जिले में एक पति ने अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति ने अपनी पत्नी पर फरसे से हमला कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद, आरोपी पति अपनी पत्नी के कटे हुए सिर को थाने ले गया।

यह देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

साथ ही पत्नी के प्रेमी पर भी फरसे से हमला कर दिया। जिससे प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया। मौके उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है।

पत्नी की हरकत से जिंदा मार डाला

आरोपी पति किन्नर यादव ने अपने बयान में बताया कि उसकी पत्नी विमला का गांव के ही रहने वाले रवि से अवैध संबंध चल रहा था। उसने कई बार अपनी पत्नी को कहा था कि इस रिश्ते को तोड़कर सबकुछ खत्म कर दो। बावजूद पत्नी अपनी हरकत से बाज नहीं आई।

इस बीच गुस्साएं पति ने अपनी पत्नी फरसे से हमला कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया और फिर पति अपने हाथों में कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया।

प्रेमी के बचाव में आई पत्नी पर दिया हमला

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी किन्नर यादव ने पहले प्रेमी रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। इस बीच बचाव करने सामने आई पत्नी के पैर पर फरसे से हमला कर दिया।

फिर गर्दन काटकर शरीर से अलग कर दिया। किन्नर यादव का यह भयावह रूप देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।


Tags

Next Story