Lucknow Murder: लखनऊ में अलग रह रही पत्नी की गला रेतकर हत्या, दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अलीगंज केंद्रीय विद्यालय (Aliganj Kendriya Vidyalaya) के पास एक युवक ने अपनी पत्नी का गला तेजधार हथियार से काटकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। सरेराह हत्या देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट (Accused Husband Arrested) कर लिया है। पूछताछ में चौंकाने वाली वजह सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकेटी के संसारपुर गांव निवासी राजकुमार पिछले चार साल से अपनी पत्नी रिंकी से अलग रह रहा था। रिंकी सबौली की रहने वाली थी और राजकुमार से उसकी 11 साल पहले शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी घरेलू विवाद के चलते अलग रह रहे थे। परिवार में एक बेटा और बेटी है, जो कि अपनी मां के साथ रह रही थी।
पुलिस का कहना है कि रिंकी घरों में सफाई करने का काम करती थी। शुक्रवार की शाम को साइकिल पर काम पर जा रही थी कि इस दौरान राजकुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। आरोपी राजकुमार ने तेजधार हथियार से उसका गला काट दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकले तो पाया कि राजकुमार एक के बाद एक कई उसकी गर्दन पर वार कर रहे हैं।
लोगों को इकट्ठा देखते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि रिंकी ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद टीमों का गठन किया गया ताकि आरोपी को जल्द अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में बताया है कि वो रिंकी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से उसका रिंकी से झगड़ा होता था और इसी शक में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS