हैवानियत की हद पार कर पति ने पत्नी और 3 बच्चों को किया आग के हवाले, जिंदा जल गई महिला

हैवानियत की हद पार कर पति ने पत्नी और 3 बच्चों को किया आग के हवाले, जिंदा जल गई महिला
X
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिल—दहलाने वाली घटना सामने आई हैं। शख्स ने गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी और दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया। घटना में महिला की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई हैं। शख्स ने गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी और दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया। घटना में महिला की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।

यह घटना कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना एरिया के फर्द मुंडेरा गांव की है। पुलिस के अनुसार, फर्द मुंडेरा गांव निवासी रामसमुझ साहनी शराब का आदी है। यह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। बताया गया है कि शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। देर रात भी दोनों के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि उसने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लग दी और मौके से फरार हो गया।

उस दौरान घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग को बुझाने का प्रयास किया गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। आग की चपेट में आई रामसमुझ की पत्नी सुभावती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोग उसकी हैवानियत भरी हरकत से हैरान है। वहीं, बुरी तरह झुलसी 11 वर्षीय मुस्कान और 4 वर्षीय अरुण का बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में उपचार चल रहा है। इस दौरान एक बच्चे मासूम अंकित ने छिपकर जान बचाई।

Tags

Next Story