Ayodhya Murder: अयोध्या में पति ने पत्नी को ट्रक के सामने फेंका, मौके पर दर्दनाक मौत

रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ट्रक के सामने फेंक दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। पुलिस (Police) को शुरुआती जांच में लगा कि यह दुर्घटना ( Road Accident) का मामला है, लेकिन जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या (Murder) मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट (Court) में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल (Jail) भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या के नेशनल हाईवे पर एक महिला का शव मिला था। शव का मुआयना करने के बाद लगा कि किसी वाहन से कुलचलकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने जब हाईवे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो पता चला कि एक शख्स महिला को ट्रक की ओर धक्का देते दिखाई दे रहा है, जिससे कुचलकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान होटलों और लॉज में भी मृतका की तस्वीर दिखाई गई। यहां पुलिस को पता चला कि मृतका की शिनाख्त आरती के रूप में हुई है।
इस पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। पुलिस जब मृतका आरती के पति गंभीरा से मिला तो अधिकारी सकते में आ गए। सीसीटीवी में जो शख्स महिला को धक्का मारता दिखाई दे रहा है, वो उसका पति ही मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले काफी समय से उसका और अपनी पत्नी से विवाद होता था। उसने योजना बना ली थी कि वो मार देगा।
आरोपी ने खुलासा किया कि वो इस तरह से अपनी पत्नी को मारना चाहता था ताकि पुलिस को लगे कि उसकी मौत हादसे की वजह से हुई है। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वो अपनी पत्नी को मॉर्निंग वॉक पर बाइक से नेशनल हाईवे पर ले गया। यहां उसने ट्रक आता देख उसे ट्रक के सामने फेंक दिया। अलसुबह होने की वजह से किसी ने भी उसे ऐसा करते नहीं देखा।
अयोध्या एसपी डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज में वो अपनी पत्नी को ट्रक की ओर से धक्का देता दिखाई दे रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS