मंडप में फेरे लेने की तैयारी कर रहा था दूल्हा, पत्नी के पहुंचने के साथ ही भाग खड़े हुए बाराती, फिर जो हुआ...

मंडप में फेरे लेने की तैयारी कर रहा था दूल्हा, पत्नी के पहुंचने के साथ ही भाग खड़े हुए बाराती, फिर जो हुआ...
X
उत्तर प्रदेश के लालगंज में शादी में दूल्हे की पत्नी होने का दावा करती हुई एक महिला पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर बवाल खड़ा हो गया। महिला ने दूल्हे को अपना पति बताया तो मौके पर हड़कंप मच गया। आनन—फानन में शादी रोक दी गई और पुलिस बुला ली गई। पूरे मामले को लेकर घंटों पुलिस थाने में पंचायत हुई।

उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के लालगंज(Lalganj) में शादी में दूल्हे की पत्नी होने का दावा करती हुई एक महिला पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर बवाल खड़ा हो गया। महिला ने दूल्हे को अपना पति बताया तो मौके पर हड़कंप मच गया। आनन—फानन में शादी रोक दी गई और पुलिस बुला ली गई। पूरे मामले को लेकर घंटों पुलिस थाने में पंचायत हुई। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों में समझौते के बाद उन्हें भेज दिया गया है।

यूपी के बस्ती जिले के लालगंज कमहरिया गांव में रीति—रिवाज के साथ एक शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था। मंडप में दूल्हा फेरे की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान एक महिला अपने पांच साल की बच्ची के साथ मौके पर पहुंच गई। यहां उसने दूल्हे को अपनी पत्नी होने का दावा किया तो मौके पर पुलिस भी बुला ली गई। जांच में सामने आया ​कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। उसके एक बेटी भी है। पूरी सच्चाई सामने आने के बाद मौके पर मौजूद बाराती अगल—बगल झांकने लगे। बाद में मौका पाकर बराती वहां से भाग खड़े हुए।

बताया गया है कि जिस युवती से वह शादी(Marriage) करने जा रहा था, उसे दूल्हे की पहले से शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। दूल्हे को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई। बताया गया है कि 2009 में महिला की शादी परसरामपुर थाना के लालापुर गांव के राम यादव से हुई थी। आरोप है कि वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। साथ ही दोनों का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। महिला कहना है कि वह अक्सर अपनी पत्नी को दूसरी शादी होने और दो बच्चे के बारे में बताता था। महिला का कहना है कि उसकी शादी की जानकारी उसके रिलेटिव ने दी थी। एसपी आशीष श्रीवास्तव(SP Ashish Srivastava) ने बताया कि दोनों पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे थे। जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई और उन्हें घर भेज दिया गया है।

Tags

Next Story