आगरा में पति-पत्नी और बेटी के शव फंदे से लटके मिले, पुलिस ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा

आगरा में पति-पत्नी और बेटी के शव फंदे से लटके मिले, पुलिस ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा
X
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 के एक घर में पति-पत्नी और बेटी के शव फंदे पर लटके मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर मौके का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला बताकर पुलिस ने इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से दिल को दहला देने का मामला सामने आया है। यहां के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सेक्‍टर-10 स्थित एक घर में पति-पत्‍नी और बेटी के शव फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है, जिसमें लंबी बेरोजगारी (Prolonged Unemployment) को वजह बताया गया है। परिवार में एक छोटा बेटा है, जो बच गया है। पुलिस (Agra Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर दस निवासी सोनू शर्मा, अपनी पत्नी गीता, बेटी सृष्टि, बेटे श्याम के अलावा अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ रहते थे। फर्स्ट फ्लोर पर सोनू शर्मा का परिवार रहता था और उसके मां-बाप और भाई सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे हैं। आज सुबह सोनू शर्मा का छोटा बेटा श्याम नीचे आया और खेलने लगा। इस दौरान किसी सामान की जरूरत पड़ी, जिसके लिए सोनू को ऊपर से सामान लाने को कहा। इस पर सोनू ने जो कहा, उसे सुनकर वहां मौजूद हर शख्स के पांव तले की जमीन खिसक गई।

सोनू ने बताया कि ऊपर जाने में डर लगेगा क्योंकि वहां पापा-मम्मी और बहन पंखे पर लटके हैं। सोनू की यह बात सुनते ही परिजन भागते हुए ऊपर की ओर भागे। वहां का दृश्य देखकर परिजन दहल गए। रोते-बिलखते परिजनों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से एक सुसाइड नोट मिला।

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लंबी बेरोजगारी को कारण बताया गया है। सोनू लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि छह साल पहले सोनू का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद गंभीर चोट लगी थी। वो वजन उठाने में सक्षम नहीं थे। परिजनों ने बताया कि सोनू अपने पिता की ट्रक बॉडी बनाने की दुकान पर काम करने लगा। कोरोना लॉकडाउन के चलते सोनू के बच्चों की पढ़ाई छूट चुकी थी। पुलिस को अंदेशा है कि सोनू अपने परिवार का खर्च संभालने में खुद को नाकाम महसूस कर रहा होगा, जिसके चलते उसने सुसाइड किया होगा। जांच अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों, रिश्तदारों और पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story