औरैया में पति-पत्नी और बेटे का शव एक ही कमरे में मिला, पुलिस आत्महत्या या हत्या की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) के एक घर में पति-पत्नी और बेटे के शव मिलने (Husband Wife And Son Dead Body Found) के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड (Suicide Note) नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मामला सुलझाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गुरुहाई मुहाल के रहने वाले 48 वर्षीय संदीप पोरवाल प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक हैं। वो तीन मंजिला इमारत में अपनी पत्नी मीरा पोरवाल, बड़े बेटा शिवम और छोटा बेटा ओमजी रहते थे। तीसरी मंजिल पर संदीप पोरवाल, मीरा पोरवाल और शिवम रहते थे, जबकि छोटा बेटा ओमजी दूसरी मंजिल पर रहता था। ओमजी इंटरमीडिएट का छात्र है।
थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत बंद कमरे मे परिवार के 03 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के संबन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/UzRfRNZoBo
— Auraiya Police (@auraiyapolice) August 25, 2022
आज सुबह जब ओमजी तीसरी मंजिल पर गया तो अपने पिता और मां के साथ ही अपने बड़े भाई का खून से लथपथ शव देखा तो उसके पांव तले की जमीन निकल गई। वो चीखता हुआ बाहर निकला और वारदात की सूचना दी। परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। एक ही घर में तीन शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि संदीप पोरवाल का अपने बड़े बेटे शिवम के साथ उसके आचरण को लेकर विवाद चलता रहता था। आए दिन विवाद होते थे। केवल परिजनों ने ही बल्कि संदीप पोरवाल के साथी एम्पलाई ने भी यही बताया कि संदीप पिछले काफी समय से शिवम से विवाद होने के कारण परेशान थे।
परिजनों ने बताया कि बीती रात भी परिजनों और दोस्तों ने संदीप पोरवाल से बात की, लेकिन किसी को भी अंदेशा नहीं था कि ऐसी वारदात हो सकती थी। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि शिवम ने हत्या करके आत्महत्या की होगी। पुलिस इसके उलट बाहर से आकर तीनों की हत्या करने की थ्यूरी पर भी काम कर रही है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद वारदात के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS