मुजफ्फरनगर में पेशी से लौट रहे पति-पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी की उंगली कटी मिली, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आज पति-पत्नी की दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दी गई। बदमाशों ने पति को जहां गोली मारकर मौत (Shot Dead) के घाट उतार दिया, वहीं उनकी पत्नी का गला रेत (Throat Slit) दिया। डबल मर्डर (Double Murder) से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) विभाग भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर घटनास्थल का मुआयना किया। वारदात स्थल पर एक कटी उंगली भी मिली है। पुलिस का कहना है कि यह उंगली किसी आरोपी की हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव जोहरा थाना मंसूरपुर निवासी हरपाल पुत्र तिरखा अपनी पत्नी कौशल के साथ मुजफ्फरनगर से एक हत्या के केस की तारीख से लौट रहे थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हरपाल और उसके दो बेटों ने हत्या कर दी थी। हरपाल को जमानत मिल गई थी, जबकि उसके दोनों बेटे जेल में हैं। हरपाल आज पेशी के बाद अपनी पत्नी के साथ जानसठ तक पहुंचे और यहां से अपने गांव जाने के लिए ई-रिक्शा ले लिया। बाइक सवार बदमाशों ने खलवाड़ा गांव के पास ई-रिक्शा रूकवा लिया और हरपाल को बाहर खींच लिया।
हरपाल ने बचने के लिए हाथापाई की। इस दौरान आरोपियों ने हरपाल को गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने हरपाल की पत्नी कौशल को भी पकड़ लिया और तेजधार हथियार से उसका भी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की संख्या दो बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से एक उंगली मिली है। कहा जा रहा है कि जब हरपाल पर हमला हुआ तो बदमाश की उंगली भी कट गई होगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS