आगरा में पति ने लगाया फंदा तो पत्नी ने हाथ की नस काटकर दी जान, तीन साल पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के आगरा से विचलित कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां शादी के करीब तीन साल बाद पति और पत्नी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पहले पति ने खुद को फंदे पर लटका लिया, जबकि पत्नी ने बाद में हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी। दोनों अपने पीछे 13 माह की बेटी को छोड़ गए हैं। उनके इस कदम के पीछे भी चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है। बहरहाल, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी आकाश अपनी पत्नी आरती सिंह और 13 माह की बेटी के साथ रह रहे थे। राहुल एक निजी बैंक में जॉब कर रहे थे। पुलिस को प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरती का पांच दिन पहले मोबाइल गुम हो गया था। वो पति से नया फोन दिलाने की जिद कर रही थी।
परिजनों के मुताबिक रविवार को आरती और आकाश में इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया। आरती जिद पर अड़ी थी कि आज नया फोन लेकर ही रहेगी। झगड़ा बढ़ने पर आकाश अपने कमरे में चला गया, जहां उसने साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। कुछ देर बाद जब आरती कमरे में पहुंची तो शव फंदा से लटका देखा। इसके बाद उसने भी हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया।
हर जिद्द पूरी करता था आकाश
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आकाश और आरती एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। आकाश ने शादी के बाद भी अपनी पत्नी की पढ़ाई जारी रखवाई। करीब छह माह पहले आरती ने जॉब करने की इच्छा जताई तो आकाश ने इससे भी इनकार नहीं किया। आरती एक कॉल सेंटर में जॉब कर रही थी। सब सकते में हैं कि आपस में इतना प्यार होते हुए भी महज एक मोबाइल को लेकर आखिर झगड़ा इस कदर क्यों बढ़ गया कि उन्होंने जान देते समय अपनी मासूम बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा।
एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों ने आकाश और आरती के शव को एक ही चिता पर लिटाकर अंतिम संस्कार किया। दोनों के शव एक साथ जलते देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। सबको चिंता सता रही है कि मासूम के भविष्य का क्या होगा। बच्ची अभी आकाश के परिजनों के पास है। संबंधित पुलिस का कहना है कि अभी तक दंपति के सुसाइड की वजह घरेलू कलह ही सामने आ रहा है। मामले की जांच चल रही है। अगर कोई अन्य पहलु सामने आया तो उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS