अमरोहा में सायरन बजाती जा रही एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला कुछ ऐसा कि पुलिस के उड़ गए होश, जानिये पूरा मामला

अमरोहा में सायरन बजाती जा रही एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला कुछ ऐसा कि पुलिस के उड़ गए होश, जानिये पूरा मामला
X
दिल्ली की तरफ से आ रही इस एंबुलेंस के बारे में पुलिस को किसी ने फोन करके सूचना दी थी। शुरू में पुलिस ने इसे बेवजह दौड़ाने वाली कॉल समझा, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो सभी के होश उड़ गए।

सड़क पर जब भी सायरन बजाती एंबुलेंस दिखाई देती है तो हम यह सोचकर रास्ता खाली कर देते हैं कि उसमें मौजूद कोई शख्स जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। एंबुलेंस में मरीज के अस्पताल तक पहुंचने के समय को गोल्डन टाइम कहा जाता है, क्योंकि कई बार यही समय किसी की जिंदगी और मौत का फैसला कर देता है। एंबुलेंस का अस्पताल तक पहुंचने का समय जितना कम होता है, उसमें लाए गए मरीज को बचाने का चांस उतना ही बढ़ जाता है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एंबुलेंस को ही शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने सायरन बजाती दौड़ रही एंबुलेंस को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की 100 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने एंबुलेंस में सवार अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। यह तस्कर कितने शातिर और खतरनाक हैं, इसका अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि उनके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस के अलावा तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक एंबुलेंस आ रही है, जिसमें अवैध शराब की पेटियां हैं। सूचना के मुताबिक इस अवैध शराब को यूपी पंचायत चुनाव के लिए लाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पहले तो पुलिस को लगा कि किसी ने बेवजह दौड़ाने के लिए झूठी कॉल की है। बावजूद इसके नाकाबंदी की गई तो कुछ ही देर बाद सायरन बजाती एक एंबुलेंस आती दिखाई दी।

पुलिस ने जब एंबुलेंस को रूकवाकर तलाशी ली तो अवैध शराब की पेटियां देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस को एंबुलेंस से हरियाणा मार्का की शराब की 100 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा और कारतूस के अलावा दो चाकू बरामद किए गए हैं।

Tags

Next Story