Kanpur Violence: तौकीर रजा ने कहा- बुलडोजर चलाना हो तो अदालतों को खत्म कर दो, हम अपनी आवाज उठाएंगे

Kanpur Violence: तौकीर रजा ने कहा- बुलडोजर चलाना हो तो अदालतों को खत्म कर दो, हम अपनी आवाज उठाएंगे
X
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि कानपुर में जो कुछ हुआ वो गलत है। पुलिस अभी तक केवल मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन पथराव करने वाले हिंदुओं पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ज्ञानवापी मस्जिद केस से लेकर कानपुर हिंसा तक बड़े बयान देकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हर जगह मुसलमानों को टारगेट बनाया जा रहा है। अगर बुलडोजर को ही जज बना लिया जाए तो अदालतों को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी आवाज उठाने कानपुर जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि कानपुर में जो कुछ हुआ वो गलत है। पुलिस अभी तक केवल मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन पथराव करने वाले हिंदुओं पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह पक्षपात रवैया दिखाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के मुसलमानों को दबाने के लिए कानपुर में मुसलमानों पर जुर्म हो रहा है। हम कानपुर जाएंगे ताकि सरकार के सामने बात आए। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि जब मुसलमान खौफ में होता है तो और ज्यादा ताकतवर होता है। यह बात सरकार को भी समझनी चाहिए।

नूपुर शर्मा की जान को खतरा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अलकायदा से जजों को धमकी मिली है। नूपुर शर्मा को भी धमकी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस वाले भाजपा नेता नूपुर शर्मा की हत्या करा सकते हैं। इस कारण से नूपुर शर्मा के लिए सबसे सुरक्षित जगह जेल ही है। उन्होंने कहा कि हम देश का माहौल भाईचारे का चाहते हैं। हमारा देश पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है। कुछ लोगों की गलती का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है।

हमने अपना प्रदर्शन टाल दिया

उन्होंने कहा कि हम 10 जून को प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन गंगा दशहरा होने के चलते इसे टाल दिया। हमारे प्रदर्शन में दो से ढाई लाख लोग आते, इसलिए गंगा स्नान करने वालों को किसी तरह की परेशानी न आए, इसलिए हमने प्रदर्शन टाल दिया। उन्होंने कहा कि देश के माहौल को बेहतर रखने के लिए प्रधानमंत्री को भी अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उनका बोलना ही सरकार का बोलना माना जाएगा। सरकार से कहना चाहूंगा कि मीडिया डिबेट में कुछ प्रवक्ताओं पर रोक लगाई है लेकिन मीडिया पर रोक लगानी होगी। हिंदू मुस्लिम डिबेट के कारण देश का सिर पूरी दुनिया के आगे झुका है।

Tags

Next Story