रामपुर में फेरे लेने से ठीक पहले टूटा दूल्हे का हाथ, देखकर सब हैरान...प्लास्टर चढ़ाकर लिए सात फेरे तो उसके बाद हुआ यह कांड

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का फेरों से ठीक पहले हाथ टूट गया। वर और वधु पक्ष के बीच हुई मारपीट में दूल्हे के अलावा कई और लोग भी घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां दूल्हे के हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। बाद में दूल्हे ने प्लास्टर बंधे हाथ से ही शादी की तमाम रस्में पूरी कीं। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ ताकि फिर से कोई विवाद न हो जाए। दुल्हन जब घर से विदा हुई तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फैजनगर की है। यहां एक बारात आई थी। अभी फेरों की तैयारी चल ही रही थी कि बारातियों के साथ किसी बात को लेकर घरातियों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में दूल्हा भी जद में आ गया और किसी ने उसका हाथ तोड़ दिया। कई बाराती तो वहां से जान बचाकर दौड़ गए।
शादी में मारपीट की सूचना पाकर संबंधित पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि दूल्हे के हाथ की हड्डी टूट गई है। उधर, दुल्हन पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और शुभ मुहूर्त बीतने की दलील देने लगे। डॉक्टरों ने तुरंत दूल्हे के हाथ पर प्लास्टर बांधा। इसके बाद पुलिस की निगरानी में दूल्हा और कुछ बाराती दोबारा मंडप तक पहुंचे। दूल्हे ने प्लास्टर बंधे हाथ से ही बाकी की सब रस्में पूरी कीं। इस दौरान पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही ताकि दोबारा विवाद न हो जाए। दुल्हन जब विदा हुई तो पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
शिकायत दर्ज कराने की बात कही
दूल्हे पक्ष के चार लोग घायल हैं। वे जिद पर अड़े हैं कि उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि अभी तक उनकी ओर से पुलिस को लिखित शिकायत देने की पुष्टि नहीं हो सकी है। संबंधित पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत आती है तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS