2 भाईयों ने दरिंदगी की सारी हदें की पार, 300 रुपये के लिए दुकानदार को कार से 11 बार कुचला मौत

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida) से दरिंदगी की सारी हदे पार करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें महज 300 रुपये वापस न देने पर नाराज भाईयों ने दुकानदार को कार से एक या दो नहीं बल्कि 11 टक्कर मारी। आरोपी दुकानदार को बार बार कार से कुचलते रहे। दुकानदार के बेहोश होने पर आरोपी फरार हो गये। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने क्रूरता की हद पार की और 11 बार बैक गियर करके दुकानदार पर गाड़ी चढाई। जिससे दुकानदार की आंत फट गई और उसकी मौत हो गई। वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीड़ित को बचाने की कोशिश तक नहीं की। वे मूकदर्शक बने रहे। और उनकी इतनी हिम्मत नहीं हो पाई की वह पुलिस को सूचना दे सके। वहीं मामले की सूचना अस्पताल से पुलिस तक पहुंच गई।
घायल का इलाज अस्पताल (hospital) में कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस (police) ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी नकुल निवासी घरबरा को गिरफ्तार कर स्विफ्ट कार बरामद कर ली है। पीड़ित सतवीर शर्मा ने बताया कि वह घरबरा गांव में रहता है। उसका बेटा नितिन शर्मा (Satveer Sharm) गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था। वह दुकान पर ट्रेन टिकट रिजर्वेशन (ticket reservation) का काम भी करता था।
एक सप्ताह पूर्व गांव के दो सगे भाइयों नकुल और अरुण उर्फ छोटू ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराया था। रविवार रात दोनों दुकान पर पहुंचे और ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसल (reservation canceled) करा दिया। नितिन ने टिकट कैंसल कर ऑनलाइन रिफंड से 300 रुपये काट लिये। इसी बात से नाराज दोनों आरोपित दुकान से चले गए। आरोप है कि दोनों सोमवार की सुबह नितिन की दुकान पर पहुंचे। जब पीड़ित वहां नहीं मिली तो आरोपी उसकी तलाश में कासना कस्बा पहुंच गए।
वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों से बचता हुआ दुकानदार नितिन किसी तरह बाइक से घरबरा गांव पहुंचा था कि पीछा करते हुए आरोपियों ने मोटरसाइकिल को कार से टक्कर मार दी। इसे नितिन सौ मीटर दूर गिर गया। जैसे ही वह सड़क पर गिरा आरोपियों ने दुकानदार नितिन के ऊपर कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं आरोपी एक के बाद एक 11 बार कार को बैक गियर में कर नितिन (nitin) पर चढ़ाते गये। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार 100 से भी ज्यादा थी।
राहगीरों की मदद से घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितिन के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। उनके निधन के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। विशाल पांडे (Vishal Pandey) (अतिरिक्त, डीसीपी ग्रेटर नोएडा) का कहना है कि इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही फरार आरोपी अरुण उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS