UP Assembly Election 2022: सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी 3 नेताओं के घर पर आयकर विभाग का छापा

UP Assembly Election 2022: सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी 3 नेताओं के घर पर आयकर विभाग का छापा
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 3 बड़े नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 3 बड़े नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा है। मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajiv Rai), लखनऊ में जैनेंद्र यादव (Jainendra Yadav) और मैनपुरी में मनोज यादव (Manoj Yadav) के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax raids) जारी है। ये तीनों नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) के बेहद करीबी हैं। उन्हें पार्टी का फाइनेंसर माना जाता है।

जैनेंद्र यादव मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश के ओएसडी (OSD) भी रह चुके हैं। चुनाव से पहले हुई इस छापेमारी को राजनीतिक एंगल से भी देखा जा रहा है। वही इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के कोने-कोने में तलाशी ले रही है। विभाग की टीमें जहां भी कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इसलिए किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी के तहत टीम शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ स्थित घर पहुंची।

टीम अंदर जांच कर रही थी तो सपा कार्यकर्ताओं ने बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छापेमारी के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को नजरबंद किया गया है। उधर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की।

आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर की बारीकी से तलाशी ली। वही इनकम टैक्स की एक और टीम ने अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप (RCL Group) के मालिक मनोज यादव (manoj yadav) के घर पर भी छापेमारी की। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। आसपास भारी संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात है।

Tags

Next Story