इत्र कारोबारी के घर की छापेमारी बनी 'Raid फिल्म का दृश्य', दीवारों से गिर रहे नोटों के बंडल!, 12 कमरें खुलने बाकी

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (Directorate General of GST Intelligence) और आयकर विभाग (Income Tax Department) की संयुक्त टीम की छापेमारी के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से भारी संपत्ति बरामद हुई है। इस दौलत को गिनने में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया।
आपको बता दें, टीम पिछले 40 घंटे से पीयूष जैन के ठिकाने पर डेरा डाले हुए है और अबतक 177 करोड़ से ज्यादा की वसूली की जा चुकी है। नोट गिनने के लिए 30 से ज्यादा कर्मचारी और 14 मशीनें लगाई गई हैं। अब तक गणना की गई राशि को 42 पेटियों में भरकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा किया गया है। वहीं, पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है।
दरअसल, 23 दिसंबर को डीजीजीआई (DGGI) और आयकर विभाग (Income Tax Department) की संयुक्त टीम ने पीयूष जैन ( Piyush Jain) के घर पर छापा मारा था। इस दौरान अधिकारियों को कई अलमारियां मिली थीं, जिनमें भारी मात्रा में नकदी मिली थी। जिसकी गिनती शुक्रवार देर रात तक चली। जांच के दौरान अधिकारियों को घर की कुछ दीवारों को अन्य दीवारों से अलग लगी।
जब अधिकारियों ने दीवार में मारा, तो वह खोखली लग रही थी। दीवारें तोड़ी तो अंदर से नोटों के बंडल गिरने लगे। इन बंडलों को पॉलीथिन और कागज में पैक किया गया था। वही डीजीजीआई (DGGI) और आयकर विभाग की संयुक्त टीम देर शाम पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को लेकर कानपूर के जूही में स्थित आनंदपुरी घर पर ले गई। इस दौरान उन्हें पीयूष के घर में एक तहखाना भी मिला है।
वहीं छापेमारी के दौरान बरामद पीयूष जैन के घर से 177 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की मुख्य शाखा में पुलिस व पीएसी के घेरे में पहले चरण में 25 पेटी और दूसरे चरण में 17 पेटी लेकर ट्रक निकला। वहीं डीजीजीआई की टीम इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष को उसके कन्नौज स्थित सील किए गए घर में लेकर आई है।
जहां टीम ने सील किए गए घर का ताला खोलकर तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 15 से 20 अलमारियों की चाबियां नहीं मिलने पर टीम ने कटर से ताला तोड़ा और पैसे व कागजात बरामद किए। वहीं, टीम को चाबियों से भरा एक बैग भी मिला है। बताया जा रहा है कि टीम को 2 हजार के नोटों से भरा एक कार्डबोर्ड भी मिला है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, टीम को कन्नौज में पीयूष जैन के घर से करीब चार करोड़ रुपये और करीब एक करोड़ के जेवर भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह राशि और जेवर सिर्फ 2 कमरों से बरामद हुए हैं, जबकि एक दर्जन कमरे अभी तक नहीं खुले हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS