कनौज : SP के MLC पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग का छापा, सपा बोली- 'भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है'

कनौज : SP के MLC पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग का छापा, सपा बोली- भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है
X
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के घर पर छापा मारा है। बता दें कि इससे पहले आईटी ने पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की थी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के घर पर छापा मारा है। बता दें कि इससे पहले आईटी ने पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी शुक्रवार की सुबह पुष्पराज जैन के घर पहुंचे है और छापेमारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि पुष्पराज जैन ने सपा के लिए इत्र बनाया था। वह भी पीयूष जैन की तरह इत्र के कारोबारी हैं।

सपा ने ट्विटर पर दिया रिएक्शन

सपा के औपचारिक ट्विटर हैंडल से ट्ववीट किया गया है कि - ''आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है,जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!''



Tags

Next Story