Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाइडलाइन जारी, मुख्य सचिव ने कही ये बात

Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाइडलाइन जारी, मुख्य सचिव ने कही ये बात
X
Independence Day 2020 : जहां देश अपनी आजादी का जश्न बड़े धूम-धाम से मनाया करती थी, वहीं, इस साल कोरोना महामारी ने आजादी की खुशी को कम कर दिया है। इस बीच महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा।

Independence Day 2020 : देश भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण पहले से ज्यादा ऑक्रामक होता जा रहा है। जहां देश हर साल अपनी स्वतंत्रता का जश्न धूमधाम से मनाता था, वहीं कोरोना महामारी ने इस साल के स्वतंत्रता दिवस की खुशी को काफी धीमा कर दिया है।

हालांकि देश आजादी की खुशी मनाए बिना भी लोगों के अंदर आजादी की खुशी एक मशाल की तरह जलती रहेगी, जो कभी बुझने वाली नहीं है। इस बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी की गई है, ताकि लोग महामारी का ध्यान रखते हुए आजादी का जश्न मनाए।

यह गाइडलाइन शिक्षण संस्थानों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई है। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाइन को सख्ती से पालन करे। वहीं, कोरोना महामारी के दौर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मानव श्रृंखला को न बनाए।

जाने गाइडलाइन की पूरी प्रक्रिया:-

1. जारी गाइडलाइन के तहत 15 अगस्त को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रगान की प्रक्रिया शुरू होगी।

2. ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉक्टर्स, कोरोना वॉरियर्स, सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को जोड़ें।

3. छात्रों को ऑनलाइन के जरिए संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान करे।

4. ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से देश के लिए शहीद हुए देशभक्तों के इतिहास के बारे में बताया जाए।

5. कोरोना महामारी से ठीक हुए लोगों को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाए।

6. प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संदेश का जनता के बीच प्रचार-प्रसार किया जाए।

7. ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में लोगों को बताया जाए।

8. गाइडलाइन के तहत ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

9. ऑनलाइन माध्यम से विकास योजनाओं के बारे में बताएं और उनसे सहयोग की भी अपील करें।

10. किसी तरह की सभा को आयोजित न की जाए, जिससे भीड़ एकत्रित हो।

Tags

Next Story