महंगाई की मार, टमाटर के साथ दाल और जीरा के भी भाव बढ़े

महंगाई की मार, टमाटर के साथ दाल और जीरा के भी भाव बढ़े
X
Uttar Pradesh : देश में दिन-प्रतिदिन सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते आमजन को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। अब सब्जियों के साथ-साथ दाल के दामों में भी इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं बढ़ते दामों के वजह...

Uttar Pradesh : देश में बेमौसम बारिश के वजह से सब्जियों का दाम आसमान छू रहे हैं। कई राज्यों में सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में खाद्य पदार्थों की दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जीरा एवं अरहर की दाल के दाम भी टमाटर की ही तरह अचानक बढ़ने लगी है। इनकी कीमतों में तेजी से इजाफा के कारण लोगों के रसोई का बजट प्रभावित हो गया है। लोग बढ़ती हुई महंगाई से परेशान दिख रहे हैं। स्थिति महंगाई के चलते यहां तक पहुंच गई है कि लोगों के घरों में एक समय में या तो सब्जी या दाल, कोई एक ही बन रहा है।

पिछले कुछ दिनों से जहां टमाटर के दाम में तेजी आ जाने के बाद बाजार में इसकी कीमत बढ़कर 120 रुपये किलो पहुंच गई है। इसी के साथ अब अन्य सब्जियों का दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। बाजार में भिंडी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है जिसमें 20 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि भिंडी की कीमत में 40 रुपये किलो तक की तेजी आई है।

मसालों के भाव में आया उछाल

बता दें कि सब्जियों के साथ-साथ मसालों के दाम में भी उछाल आया है, जिसमें जीरे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका सबसे अधिक उत्पादन गुजरात एवं राजस्थान में होता है। बताया जा रहा है कि बेमौसम बारिस के कारण फसलें प्रभवित हो गई हैं, इसी कारण कीमतों में तेजी का रुख है। लोगों का कहना है कि आय के साधन नहीं बढ़ रहे, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है। मसाले, दाल एवं सब्जियों की कीमतों में तेजी से रसोई का खर्च लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है।

महंगाई की मार से दाल हुआ रसोई से गायब

सब्जी, मसाला के साथ-साथ दाल के दामों में भी उछाल जारी है। इसलिए कई लोगों के किचन की दाल पतली हो गई है। वहीं, ढाबे और रेस्टोरेंट में दाल फ्राई महंगी हो गई है। बता दें कि पिछले एक माह में दाल की कीमतों में 30 रुपये प्रति किलो की इजाफा देखा गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान दुकानदारों ने बताया कि पैकेट वाली ब्रांडेड अरहर दाल की कीमत 180 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, खुली दाल 150 से 160 रुपये बिक रही है। 15 दिन पहले यह 120 -140 में बिक रहा था। अब इसकी कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

Also Read : Tomato Price: पंजाब का युवक टमाटर बेचने पहुंचा सुनार की दुकान, CM मान से मांगी सिक्योरिटी

Tags

Next Story