UP News: योगी सरकार ने किए 12 IPS के ट्रांसफर, नोएडा के असिस्टेंट कमिश्नर बने रवि शंकर

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने बड़ा फेरबदल करते हुए 12 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर (transfer) कर दिए हैं। इनमें से 11 अधिकारी 2018, 2019 और 2020 बैच के वो IPS हैं, जो बीते 17 जुलाई से हैदराबाद में प्रशिक्षण (Training) ले रहे हैं। गुरुवार को जारी आदेश में इन सबसे सात दिन के अवकाश के बाद कार्यभार संभालने को कहा गया है। डीआइजी कारागार रवि शंकर को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। वहीं गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात IPS लव कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (central deputation) पर केंद्र में भेज दिया गया है।
ट्रेनिंग ले रहे 11 IPS को मिले नए जिले
हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे 2018, 2019 और 2020 बैच के 11 IPS अधिकारियों को रेगुलर सहायक पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर नए जिलों में तैनाती दी है। अभी तक ये सभी पुलिस अधिकारी अलग-अलग जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) के पद पर तैनात थे। यह सभी पिछली 17 जुलाई से हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 17 अक्टूबर से इन सभी को नए जिलों में जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।
पढ़िये किन जिलों में मिली तैनाती
- अमित कुमावत - वाराणसी कमिश्नरेट से लखनऊ कमिश्नरेट
- शिवा सिंह - कानपुर कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट
- श्रुति श्रीवास्तव - आगरा से कानपुर कमिश्नरेट
- अनुकृति शर्मा - लखनऊ कमिश्नरेट से बुलंदशहर
- आयुष विक्रम सिंह - मेरठ से मुजफ्फरनगर
- पाटिल निमिष दशरथ - मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद
- पुनीत द्विवेदी - अलीगढ़ से अलीगढ़
- शक्ति मोहन अवस्थी - मुरादाबाद से आजमगढ़
- चिराग जैन - प्रयागराज से प्रयागराज
- मानुष पारिक - गाजियाबाद से गोरखपुर
- चन्द्र कान्त मीणा - मेरठ से बरेली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS