UP के 'सुपरकॉप' IPS नवनीत सिकेरा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बच्चे की फटी शर्ट को देखकर अपना अनुभव बताया

UP के सुपरकॉप IPS नवनीत सिकेरा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बच्चे की फटी शर्ट को देखकर अपना अनुभव बताया
X
आईपीएस नवनीत सिकेरा ने शुरुआती दिनों में मुजफ्फरनगर के आपपास कई नामी गैंगेस्टरों का एनकाउंटर किया था। उनकी छवि सुपरकॉप की है। हाल में उन पर बेब सीरीज भौकाल रिलीज हुई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुपरकॉप (Supercop) आईपीएस नवनीत सिकेरा (Navneet Sekera) सोशल मीडिया (Social Media) पर मजेदार और प्रेरणादायी किस्से शेयर करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इमोशनल पोस्ट (Emotional Post ) की है। उन्होंने क्लास की लाइन के अंत में फटी शर्ट पहने बच्चे की फोटो शेयर करते हुआ अपना अनुभव भी साझा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर इस पूरी घटना को लिखा है। उन्होंने लिखा, 'बच्चा लाइन के अंत में बैठा है क्योंकि उसका मजाक न उड़े, उसको पता है, वो अपने मां पिता का लाडला है, लेकिन वो चाहकर भी उसको नई शर्ट नहीं दिला सकते। उन्होंने आगे लिखा कि वो बच्चे को नई शर्ट नहीं, नई जिंदगी जीने की जिद है, मुझे यकीन है कि ईश्वर इसकी मदद करेंगे।

अपने अनुभव को भी किया साझा

आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपना अनुभव भी साझा किया। उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा कि मुझे भी एक वाक्या याद है, उस जमाने में एक्शन शूज का बड़ा जलवा होता था। मैंने अपने मामा जी के यहां था। मामा जी के लड़के के पुराने एक्शन शूज रैक में रखे थे, बालक मन था, तो मैं एक दिन पहनकर चला गया। दिल्ली में एक महीने की कोचिंग थी। मेरे पास वाली कुर्सी पर बैठा लड़का बोल रहा था कि किसी के शूज में छेद है। आसपास के लड़के मुस्करा रहे थे।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी निगाह उसके शूज पर गई, उसके शूज शानदार शूज थे। फिर अपने मंगनई के एक्शन शूज पर गई। मेरे जूते में छेद था, यकीन मानिए पूरे 2 घंटे की क्लास में मेरा फोकस सिर्फ इस पर था कि इस पर किसी की निगाह न जाए। मैं इतना नर्वस हो गया था, लेकिन अच्छा करूंगा, करने की जिद और बढ़ गई थी। इसीलिए बच्चे जिद पाल ईश्वर तेरी मदद करेंगे, तू जीवन मे बहुत अच्छा करेगा, जय हो।'

बता दें कि नवनीत सिकेरा ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की और इसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बन गए। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में यूपी के मुजफ्फरनगर के आपपास कई नामी गैंगेस्टरों का एनकाउंटर किया था। उनकी छवि सुपरकॉप की है। हाल में उन पर बेब सीरीज भौकाल रिलीज हुई है।

Tags

Next Story