Ayodhya: बाबरी मस्जिद निर्माण पर इकबाल अंसारी ने उठाए सवाल, बोले- मस्जिद की जमीन को ट्रस्टियों ने अपना समझ लिया

Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बीते दिन यानी की बुधवार को राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों का निमंत्रण पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। इस बीच बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बाबरी मस्जिद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाबरी मस्जिद के लिए जमीन आवंटित तो कर दी है, लेकिन अभी तक कोई काम शुरु नहीं हुआ है। इसे ट्रस्टियों ने अपनी जमीन समझ लिया है।
'ट्रस्टी ईमानदार होते तो शुरू हो जाता कार्य'
मीडिया से बातचीत में आज गुरुवार को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या भूमि विवाद पर कहा कि सरकार ने बाबरी मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की। लेकिन, ट्रस्टियों ने इसे अपनी संपत्ति माना और आज तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग इसको लेकर सवाल उठाए कि काम में देरी क्यों हो रही है? अंसारी ने कहा कि अयोध्या के लोगों का कहना है कि अगर ट्रस्टी ईमानदार होते तो अब बाबरी मस्जिद का काम शुरू हो गया होता, इसलिए हमारी मांग है कि ट्रस्टियों पर नजर रखी जाए और मस्जिद का काम जल्द से जल्द शुरू हो। इसके साथ ही ट्रस्टी लापरवाह हैं, उन्हें बदला जाना चाहिए।
#WATCH | Former litigant in Ayodhya land dispute case, Iqbal Ansari says, "The question is about Ayodhya and 5 acres of land for Babri Masjid. The Government has allotted the land for mosque but trustees considered it their property and no work has begun till today. People raise… pic.twitter.com/m7VsQhnDKe
— ANI (@ANI) October 26, 2023
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे क्या बोले अंसारी
इसके अलावा श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर कहा कि अयोध्या धर्म की भूमि है, यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और पूरे देश के देवी-देवता यहां निवास करते हैं। पीएम का अयोध्या आना सौभाग्य की बात है और अयोध्या के लोग भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा हमारा मानना है कि पीएम मोदी को अयोध्या आना चाहिए और श्री राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' करनी चाहिए। यहां के सभी पुजारी भाग्यशाली हैं कि वे पीएम मोदी से पहले अनुष्ठान कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:- Delhi Mumbai Pollution: दिल्ली-मुंबई में फिर जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में छाई धुंध की चादर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS