IT Raid on Mayur Group: आयकर विभाग की गिरफ्त में मयूर ग्रुप, कई राज्यों में 35 ठिकानों पर रेड

IT Raid on Mayur Group: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग (Income Tax) ने गुरुवार सुबह मयूर ग्रुप (Mayur Group) के 35 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। करीब 150 से अधिक आयकर अफसरों ने कानपुर के सिविल लाइन, शक्करपट्टी समेत 20 और मध्य प्रदेश के 15 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। कानपुर स्थित आवास, कॉर्पोरेट कार्यालय, फैक्ट्री में कार्रवाई की गई। बता दें कि यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से जारी है। आपको बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करते हैं।
बीते दिन आगरा में भी की गई थी छापामारी
बता दें कि यह छापेमारी कोई पहली बार नहीं हो रही है, बीते दिन भी आयकर विभाग की टीएम ने इनकम टैक्स (IT) में घपला करने वाले कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी। बीते दिन यह छापेमारी यूपी के आगरा में गई थी। यहां शहर के बड़े सराफा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। आयकर विभाग की यह टीम छापामारी करने कोलकाता से आगरा पहुंची थी। आईटी की छापेमारी के बाद नमक की मंडी बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपने दुकान बंद कर दिेए थे। टीम ने काफी देरी तक कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने सभी के मोबाइल ले लिए थे और वहां से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की राउज एवेन्य कोर्ट में पेशी, आप नेता बोले- पीएम मोदी को हार का डर
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS