आईएमएस कॉलेज नोएडा में किया गया जश्न-ए-रिवायत का आयोजन, भारतीय संस्कृति की दिखी झलक

आईएमएस कॉलेज नोएडा में किया गया जश्न-ए-रिवायत का आयोजन, भारतीय संस्कृति की दिखी झलक
X
नोएडा: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस कॉलेज नोएडा में भारतीय परंपरा एवं परिधान से सुसज्जित कार्यक्रम जश्न-ए-रिवायत का आयोजन हुआ।

नोएडा: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस कॉलेज नोएडा में भारतीय परंपरा एवं परिधान से सुसज्जित कार्यक्रम जश्न-ए-रिवायत का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। वहीं संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की डीन मेजर नूपुर गुप्ता, बीबीए के एचओडी डॉ. जितिन गंभीर के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान मेजर नुपूर गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश की विलुप्त हो रही कला एवं संस्कृति को महत्व देना हम सभी की जिम्मेदारी है। आप भविष्य में जहां कहीं भी, जिस किसी मुकाम पर जाएं अपने जीवन में भारतीयता को प्राथमिकता दे। वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. जितिन गंभीर ने छात्रों से किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान से रूबरू होने की अपील की।

वहीं संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजधज कर छात्रों ने अनेकता में एकता की संस्कृति से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान एथनिक वॉक एवं नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। जिसमें छात्रों ने बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा एवं राजस्थान के परंपरागत परिधानों को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन बीबीए की प्रोफेसर यतिका रस्तोगी एवं डॉ. दीपिका गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम के अंत में जश्न-ए-रिवायत के विजेता विशाल दाधीच एवं कनिष्का को मनमोहक तरीके से राजस्थान को नेतृत्व करने के लिए दिया गया।

Tags

Next Story