जया बच्चन ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी को घेरा, पूछा- इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जीताकर लाया

जया बच्चन ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी को घेरा, पूछा- इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जीताकर लाया
X
सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का कहना है कि अखिलेश यादव ने अपने प्रचार अभियान में यह बात कही थी कि चुनाव के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने वाले हैं। अब ऐसा ही हुआ है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बार-बार यही कहा था कि यह सरकार ऐसा ही करती है, इसलिए लोग सतर्क रहें।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने प्रचार अभियान में यह बात कही थी कि चुनाव के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने वाले हैं। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए यहां तक कह डाला कि इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जीताकर लाया क्योंकि जनता तो नहीं लाई होगी। इससे पूर्व संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन आज दोनों सदनों में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोत्‍तरी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।

बता दें कि जया बच्चन ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी सरकार पर जमकर प्रहार किए थे। उन्होंने सिराथू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आपके जो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) हैं, उन्होंने परिवार का त्याग कर रखा है। उन्हें तो परिवार के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वो नहीं जानते कि बहू, बेटी क्या होती हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते।

उन्होंने कहा था कि 15 साल से मैं महिलाओं की सुरक्षा में लगी हूं। योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जो दावा करती है, वह खोखला है। योगी सरकार का काम केवल नाम बदलना रहता है और सपा के कार्यों का श्रेय करती है। उन्होंने दावा किया था कि यूपी में सपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।

Tags

Next Story