UP Election 2022 : जयंत बोले- क्या आलूओं की 'गर्मी निकाल देंगे', अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रभारी जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज आगरा में हैं। दोनों नेताओं ने संयुक्त पत्रकारवार्ता की। इसमें उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा। इसके बाद दोनों नेता आगरा की चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा और रोड शो करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रभारी जयंत चौधरी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौकरी की मांग करने वाले युवाओं की गर्मी निकालने वाले भी क्या आलूओं की गर्मी भी निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि आलूओं की खेती करने वाले किसानों को हक नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के किसानों और युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सपा-रालोद सरकार उनके लिए समर्पित रहेगी। बता दें कि सीएम योगी ने एक बयान में कहा था कि दस मार्च के बाद विपक्ष की गर्मी निकल जाएगी। तब से विपक्ष इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा मेल-जोल का शहर है। यहां लोग इसको ध्यान में रखकर व्यापार करते हैं। आगरा के लोग बांटने की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ताजनगरी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व चौधरी चरण सिंह जी की कर्मस्थली रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने वाले लोग हैं। मोहब्बत की नगरी आगरा से दुनिया भर में मोहब्बत का पैगाम जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS