Taj Mahal Controversy: जयपुर राजघराने के बाद जयंत चौधरी ने 'ताजमहल' को अपना बताया, यूजर्स उड़ाने लगे मजाक

Taj Mahal Controversy: जयपुर राजघराने के बाद जयंत चौधरी ने ताजमहल को अपना बताया, यूजर्स उड़ाने लगे मजाक
X
जयपुर राजघराने से जुड़ी राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने हाल में बयान दिया था कि ताजमहल जिस जमीन पर बना है, उस पर जयपुर राजघराने का पैलेस होता था। अब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ताजमहल को अपना बताया है। पढ़िये पूरा मामला?

दुनिया के सात अजूबे में शामिल ताजमहल (Taj Mahal) की जमीन को जहां हाल में जयपुर राजघराने (Jaipur Royalty) ने अपना बताया था, वहीं अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने पूरा का पूरा ताजमहल ही अपना बता दिया है। उनके इस बयान का सोशल मीडिया (Social Media) पर मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि कई यूजर्स ऐसे हैं, जो कि आरएलडी प्रमुख के दावे को सही बता रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर ताजमहल को अपना बताया। उन्होंने लिखा, 'जी हां, ताज महल हमारा है!' जयंत चौधरी का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स ने आरएलडी प्रमुख पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

जाकिर अली त्यागी नामक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सुनिए जयंत साहब! ताजमहल ना तुम्हारा है, ना उनका है, ना इनका है, ना उसका है, ना उस पार का है, ताज महल हमारा है, जिसको भारत सरकार को देखभाल करने के लिए सौंपा हुआ है, अब चाहे सरकार उसे संवार ले या ताजमहल को ध्वस्त कर मूर्तियां रख लें!' हंसराज मिश्रा ने लिखा, 'ताजमहल हम सबका हैं।'

ट्विटर यूजर शादाब ने लिखा, 'सुनिए जयंत चौधरी साहब। ताज महल पर किसी का हक नहीं, उस पर सिर्फ मुहब्बत करने वालों का हक है, चाहे वो हिन्दू हो, मुस्लिम हो, जाट हो, सिक्ख हो, ईसाई हो, पारसी हो, बौद्ध हो, नास्तिक हो, अंबेडकरवादी हो, आदि-आदि। वहीं संतोष नामक यूजर ने लिखा, 'किसने कहा ताजमहल राकेश टिकैत का है, पर हमारा है। आतंकी मुगलों ने हिंदू मंदिर या स्मारकों को तोड़कर बनाए हैं।'

वहीं कई अन्य यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने आरएलडी के बयान को सही बताया है। उनका कहना है कि ताजमहल को जाट समाज के लिए महाराजा सूरजमल ने जीता था, इसलिए ताजमहल जाटों का है।

जानिये दावे की सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराज सूरजमल भरतपुर (Bharatpur) के शासक थे। भरतपुर एकमात्र ऐसी रिसायत थी, जिसे कोई जीत नहीं सका। महराजा सूरजमल ने मुगलों की राजधानी आगरा में आगरा किला (Agra fort) पर भी अधिकार कर लिया था। आगरा किला 13 वर्ष तक भरतपुर शासकों के अधिकार में रहा।


बताया जाता है कि महाराजा सूरजमल ने जब ताजमहल पर कब्जा किया तो जाट सैनिक उसे जला देना चाहते थे। महाराजा सूरजमल ने उन्हें यह कहकर रोक दिया था कि इस निर्जीव इमारत का कोई कुसूर नहीं है। 25 दिसम्बर को महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया जाता है।

बता दें कि ताजमहल को लेकर हाल में जयपुर राजघराने से जुड़ी राजसमंद सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ताजमहल जिस जमीन पर बना है, उस पर जयपुर राजघराने का पैलेस (Jaipur Royal Palace) होता था। मुगल शासक शाहजहां (Shah Jahan) ने जबरन उनके पैलेस पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कहा था कि कोर्ट कहेगी तो वे तमाम दस्तावेज उपलब्ध करा सकती हैं।

Tags

Next Story