यूपी में हरियाणा और झारखंड जैसी घटना, सुल्तानपुर में ट्रक ने दो ARTO कर्मियों को रौंदा, मौके पर मौत

यूपी में हरियाणा और झारखंड जैसी घटना, सुल्तानपुर में ट्रक ने दो ARTO कर्मियों को रौंदा, मौके पर मौत
X
हरियाणा के मेवात में डीएसपी और झारखंड के रांची में सब इंस्पेक्टर को कुचलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इस बार यूपी के सुल्तानपुर में भी वाहन चेकिंग कर रहे दो एआरटीओ कर्मियों को रौंदकर मार डाला। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ARTO कर्मियों ने जांच के लिए ट्रक रुकवाने का इशारा किया तो चालक ने दो कर्मचारियों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक घटनास्थल पर मिला, जबकि आरोपी चालक (Accused Truck Driver) फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रक चालक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआरटीओ (प्रवर्तन) राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम आज सुबह चार बजे सुलतानपुर-कादीपुर मार्ग पर गोसाईगंज क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए निकले थे। माधवपुर छतौना गांव के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान कादीपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया।

ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार कम करने की बजाय बढ़ा दी। ट्रक चालक ने दो कर्मियों को रौंद डाला। हादसा होते ही टीम के बाकी सदस्य मौके पर पहुंचने के लिए दौड़े तो ट्रक चालक फरार हो गया। टीम ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मृतक कर्मियों का नाम अब्दुल मोबीन (52) और सिपाही अरुण सिंह (50) है। अब्दुल मोबीन एआरटीओ कार्यालय में संविदा पर वाहन चालक था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जल्द आरोपी ट्रक चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरियाणा और झारखंड में हो चुकी ऐसी घटनाएं

हरियाणा के मेवात जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। नूंह में बेखौफ खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल दिया था। इसके अलावा झारखंड के रांची से भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां 19 जुलाई की रात को सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को वाहन चेकिंग के दौरान कुचलकर मार दिया था।

Tags

Next Story