झारखंड अंकिता हत्याकांड: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का ऐलान, आरोपी शाहरुख को जलाकर मारने वाले को देंगे 11 लाख का इनाम

झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत (Ankita Murder Case) पर जारी सियासत के बीच साधु-संतों में भी आरोपी शाहरुख के प्रति आक्रोश है। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने नाबालिग अंकिता को आग के हवाले करने के आरोपी शाहरुख को जलाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो भी शाहरुख (Accused Shahrukh) को जलाकर मारेगा, उसे 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता की जघन्य हत्या को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है। रामनगरी अयोध्या में भी साधु-संत बेहद आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि शाहरुख को फांसी की सजा होनी चाहिए। इसी कड़ी में रामनगरी अयोध्या की प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति अंकिता के हत्यारे शाहरुख को जिंदा पेट्रोल डालकर जलाएगा, उसे 11 लाख रुपये का नकद इनाम देंगे। राजू दास ने दावा किया है कि इनाम की धनराशि उनके पास आ चुकी है। अब उन्हें इंतजार है कि कौन इस इनामी धनराशि को लेने के लिए झारखंड की बेटी को इंसाफ दिलाता है।
महंत राजू दास ने जारी किया वीडियो
महंत राजू दास ने वीडियो जारी किया है। इसमें कहा कि अंकिता ने अपनी अंतिम सांस तक कहती रही कि जिस तरह से वह तड़प-तड़प कर मर रही है, शाहरुख को भी ऐसे ही मौत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी आत्मा की शांति के लिए और ऐसे राक्षसों को संदेश देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं यह ऐलान करता हूं कि जो भी शख्स शाहरुख को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाएगा, उसे 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि झारखंड के दुमका की 12वीं की छात्रा अंकिता को उसी के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। 23 अगस्त की सुबह चार बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शाहरुख को अरेस्ट कर लिया था। मरने से पहले अंकिता ने अपना दर्द बयां किया था और कहा था कि जैसे तड़पकर उसकी मौत हो रही है, उसी तरह शाहरुख की भी वैसे ही तड़प-तड़पकर मौत होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS