लखीमपुर में सपा प्रत्याशी से बदसलूकी मामले की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी के निर्देश पर नपे यह अधिकारी

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन वाले दिन हुई हिंसा को लेकर बवाल चरम पर है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए सत्ता पक्ष ने गुंडों को खुली छूट दे दी है। पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब लखीमपुर प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग को भी घटना से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी रितू सिंह से बदसलूकी करने के आरोपी यश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यश वर्मा और अन्यों पर आरोप है कि नामांकन पत्र भरने जा रही रितू सिंह से अभद्रता की और उनका सामान चोरी कर लिया। यश पर रितू वर्मा की साड़ी फाड़ देने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में यश वर्मा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लखीमपुर के डीएम अरविंद कुमार चौरिसया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। हम चुनाव आयोग को भी विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। आरोपी यश वर्मा समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।
Ritu Singh, was disrespected yesterday. She had to face the goons of the BJP while forwarding her nomination papers. Samajwadi Party stands with her. Everything stolen from her must be returned. UP CM is encouraging these goons: SP President Akhilesh Yadav pic.twitter.com/jJxaGPyA0g
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2021
क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निलंबित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने टीम-9 की आज की बैठक में संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी पहले से ज्यादा सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी अपनी ड्यूटी से लापरवाही करता मिला तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS