लखनऊ में जेई ने परिवार समेत संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगला, पिता-पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर

लखनऊ में जेई ने परिवार समेत संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगला, पिता-पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर
X
लखनऊ के जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। ग्रामीणों ने घटना के पीछे चौंकाने वाली आशंका जताई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज बुधवार को दोपहर एक जूनियर अभियंता (JE) ने अपने परिवार समेत संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) निगल लिया। तीनों को ट्रॉमा सेंटर (Lucknow Trauma Center) ले जाया गया। यहां जेई और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी है। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार अपनी पत्नी गीता और प्राची के साथ घर में मौजूद थे। वे ट्यूबवेल विभाग में जेई हैं। उन्होंने आज दोपहर परिवार समेत जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीले पदार्थ के प्रभाव से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने शैलेंद्र और उनकी बेटी प्राची को मृत घोषित कर दिया। वहीं गीता की हालत गंभीर बनी है। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया, लेकिन कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला। इससे अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि जेई ने यह कदम क्यों उठाया था।

पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ओ की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आत्महत्या होगी तो इसके पीछे का कारण भी पता चलाया जाएगा। उधर, ग्रामीणों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद वजह हो सकती है।

Tags

Next Story