Aligarh: हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई गई Kalyan Singh की पुण्यतिथि, गृहमंत्री Shah ने की घोषणा

Aligarh: हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई गई Kalyan Singh की पुण्यतिथि, गृहमंत्री Shah ने की घोषणा
X
पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की पुण्यतिथि को भाजपा 21 अगस्त को 'हिंदू गौरव दिवस' (Hindu Pride Day) के रूप में मना रही है। इस मौके पर अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता शामिल हुए। जानें इस मौेके पर गृहमंत्री ने क्या कहा...

Amit Shah Aligarh Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी 21 अगस्त यानी आज 'हिंदू गौरव दिवस' (Hindu Pride Day)के रूप में मना रही है। इस मौके पर अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया समेत भाजपा के शीर्ष नेता शामिल हुए।

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “2014 में उत्तर प्रदेश की जनता ने 80 में से 73 सीटें बीजेपी को देकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 2024 में यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाइए और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए, यही बाबूजी कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन मैंने उन्हें फोन किया था बाबूजी ने कहा था की मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हुआ।” गृहमंत्री ने कहा, “जब मैं 2014 लोकसभा चुनाव में यूपी का प्रभारी बनकर आया था, तब मुझे उत्तर प्रदेश की कोई जानकारी नहीं थी। बाबूजी ने मुझे लगातार 11 घंटे बिठाकर उत्तर प्रदेश के हर जिले के बारे में जानकारी दी। इसका परिणाम ये हुआ था कि यूपी में सारा रिकॉर्ड टूट गया था।” अमित शाह ने आगे कहा कि 2024 की शुरुआत में अयोध्या (Ayodhya) में रामलला अपने घर में विराजमान होंगे। कल्याण सिंह ने ही राम मंदिर आंदोलन को गति दी थी।

कल्याण सिंह के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज और कैंसर अस्पताल: सीएम योगी

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अगले साल अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। 500 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म होगी तो कल्याण जी की आत्मा को शांति मिलेगी। सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज और कैंसर अस्पताल का नामकरण होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2014 में एनडीए ने 73 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। मैं प्रदेश के 24 करोड़ लोगों और रामभक्तों से अपील करता हूं कि 2024 में सभी 80 लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में डालकर कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दें।

Also Read: अमित शाह ने कुकी और मैतेई समुदाय से की वार्ता की अपील, विपक्ष पर किया जोरदार हमला

Tags

Next Story